एक से 19 वर्ष तक के किशोर व किशोरियों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल की गोली : सिविल सर्जन

17 अक्टूबर से खिलाई जाएगी एल्बेंडाजोल की गोली

लातेहार : राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के प्रचार प्रसार को लेकर जिला ग्रामीण स्वास्थ समिति की ओर से प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस वार्ता लातेहार सिविल सर्जन डा. दिनेश कुमार ने कहा कि 17 अक्टूबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस राज्य द्वारा निर्धारित किया गया है। जिसे सफल संचालन हेतु प्रचार प्रसार को लेकर लोगों को बीच जागरूक जरूरी है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण के लिए अनेक योजनाएं और कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है। उन्होंने बताया कि जिले के 1 वर्ष से 19 वर्ष के किशोर व किशोरियों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। जिसको लेकर सभी विद्यालय में अभियान चलाकर खिलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी विद्यालय के शिक्षकों को दवा खिलाने की जानकारी दी गई है और दवा भेजी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि सोमवार से अपने अस्तर से सभी स्कूलों और सीएससी सेंटर में उद्घाटन के बाद कृमि की दवा एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। डीपीएम वेद प्रकाश ने कहा कि वार्म बढ़ जाने से बच्चे कुपोषण और एनीमिया जैसी बीमारी का शिकार हो रहे हैं। इस बीमारी से बचाव व रोकथाम हेतु अभियान चलाकर सभी सीएससी सेंटर और स्कूलों में बच्चों को गोली खिलाई जाएगी। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की है की जो बच्चें बाहर से आएं है वह भी नजदीकी स्कूल या सीएससी सेंटर पहुंचकर एल्बेंडाजोल गोली का सेवन करें ताकि कुपोषण एवं एनीमिया बीमारी का शिकार होने से बच सकें। इस मौके पर करुणेश कुमार समेत कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *