विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल का अधिकारियों ने लिया जायजा
रांची: विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित किए जाने वाले झारखंड आदिवासी महोत्सव को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में है। सोमवार को उप विकास आयुक्त दिनेश यादव ने कार्यक्रम स्थल (जेल चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान संग्रहालय) पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान अपर सचिव आदिवासी कल्याण अजयनाथ झा, निदेशक आईटीडीए सुधीर बाड़ा, जिला कल्याण पदाधिकारी रांची श्रीमती संगीता शरण, जिला पंचायती राज पदाधिकारी वीरेंद्र चौबे, इवेंट मैनेजमेंट टीम के सदस्य एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। उप विकास आयुक्त श्री दिनेश यादव ने पूरे कार्यक्रम स्थल का जायजा लेते हुए अधिकारियों को तैयारी से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

