सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के पदाधिकारियों ने नए डीसी से की मुलाकात
खूंटी: जिले के नए डीसी लोकेश कुमार मिश्र से शुक्रवार को सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के पदाधिकारियों ने बुके देकर स्वागत किया। इस दौरान मोहर्रम के विषय में बातचीत भी हुई। कमेटी के सदस्य सायूम अंसारी ने कहा कि नए डीसी साहब को हमलोग मोहर्रम का निमंत्रण कार्ड दिए हैं। साथ ही जुलूस में शामिल होकर हम लोगों का हौसला बढ़ाने का काम करेंगे। इस अवसर पर सेंट्रल मोहर्रम कमेटी के पदाधिकारियों में अध्यक्ष जमील अख्तर, महासचिव सयूम अंसारी, सचिव अकरम हुसैन, उपाध्यक्ष इम्तियाज अंसारी, खजांची इरफान अंसारी आदि लोग उपस्थित थे।

