झामुमो सुप्रीमो और मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पड़ा भारी, गए जेल
धनबाद : धनबाद के एक शख्स को झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना भारी पड़ गया। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आपत्तिजनक टिप्पणी बाबूडीह निवासी कुमार अभिषेक उर्फ नन्हें सिंह ने सोशल मीडिया पर की है। कुमार अभिषेक उर्फ नन्हें के फेसबुक पर एक पोस्ट देख झामुमो नेता अर्जुन सिंह ने इसकी शिकायत धनबाद थाना में की थी। पुलिस को दिए शिकायत पत्र में ठाकुर कुल्ही धैया निवासी अर्जुन सिंह लिखा है कि 26 मार्च शनिवार की शाम तीन बजे के करीब जब वह अपने घर पर आया। तो उनके पार्टी के समर्थक के द्वारा वाट्सएप पर फेसबुक पर पोस्ट किया हुआ फोटो का स्क्रीनशॉट भेजा गया। वह फेसबुक एकाउंट बाबूडीह निवासी कुमार अभिषेक उर्फ नन्हें का था। उसमें झामुमो सुप्रिमो शिबु सोरेन तथा माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को केंद्रित कर अभद्र टिप्पणी की गई थी। उस टिप्पणी से ना केवल झामुमो सुप्रिमो शिबु सोरेन तथा माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की छवि धूमिल करनेवाली थी। बल्कि एक विचारधारा के लोगों से दूसरे वर्ग के लोगों के साथ अपराध करने के लिए आक्रोशित करने की बात है, इससे समाज में तनाव उत्पन्न हो सकता था शांति व्यवस्था भंग हो सकती है। फेसबुक के इस पोस्ट से माननीय मुख्यमंत्री की छवि को भी हानी पहुंचाने की कोशिश की गई है। झामुमो नेता अर्जुन सिंह की शिकायत पर ही धनबाद थाना की पुलिस ने कुमार अभिषेक उर्फ नन्हें को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

