OBC मंच ने रिटायर्ड जज भुनेश्वर राम और पूर्व मंत्री सुरेश पासवान से मुलाकात कर सम्मेलन में आने का दिया निमंत्रण
रांची: झारखण्ड ओबीसी आरक्षण मंच के अध्यक्ष कैलाश यादव के नेतृत्व में विभिन्न क्षेत्रों में धुर्वा, हटिया,हिनू और कर्बला चौक में ओबीसी,अनुसूचित जाति एवं अल्पसंख्यक समाज के लोगों से मिलकर 20 को धुर्वा झारखंड ओबीसी आरक्षण मंच के तत्वाधान में पुराना विधान- सभागार में आयोजित ओबीसी सम्मेलन में आने का न्यौता दिया गया ।
बैठक के दौरान कार्यकारी अध्यक्ष आबिद अली ने अल्पसंख्यक समाज के साथियों से कहा की भारी संख्या में कार्यक्रम शामिल होकर उपस्थिति दर्ज करे, क्योंकि आरक्षण सीमा बढ़ाने, जातीय आधारित जनगणना करने ,मदरसा एवं वक्फ बोर्ड बनाने जैसे अन्य सभी विषयों को लेकर आयोजित सम्मेलन में बड़ी रणनीति बनाने पर विचार किया जाएगा ।
मंच अध्यक्ष कैलाश यादव ने लोगो से कहा कि लगभग 24 वर्ष होने को हैं OBC का 27 % आरक्षण नहीं मिलने के कारण अबतक 20 लाख लोग नौकरी पेशा से वंचित हो गए हैं । निश्चित तौर पर सम्मेलन के माध्यम से कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित कर सरकार पर दबाव बनाया जाएगा एवं जनांदोलन का रूप अख्तियार कर आगामी रणनीति पर निर्णय लिया जाएगा ।
20 अगस्त को सम्मेलन में OBC, अल्पसंख्यक एवं एससी समाज के सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं नौजवान साथी ओबीसी आरक्षण मंच का सदस्यता ग्रहण करेंगे ।
बैठक में आबिद अली ,बीएल पासवान,मोहन यादव, रामकुमार यादव,रमजान कुरैशी, अरमान,जबीउल्लाह अंसारी,मुफ्ती मोहम्मद अजहर कासमी,सुनील यादव, राजकुमार गुप्ता, गौतम साहू, हरिओम साहू,संतोष सोनी, गुप्तेश्वर राम,सूरज केशरी,मैनेजर राय सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

