20से 22 मार्च तक रामगढ़ कॉलेज परिसर में होगा मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी का आयोजन

रामगढ़: आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में देशभर में विभिन्न विषयों पर चित्र प्रदर्शनी और विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी श्रंखला में आगामी 20 मार्च से 22 मार्च तक IQAC रामगढ़ कॉलेज परिसर में मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
तीन दिवसीय मल्टीमीडिया चित्र प्रदर्शनी में अन्य विषयों के अलावा महिला सशक्तिकरण, मोटा अनाज, पोषण पखवाड़ा, विश्व वन दिवस, विश्व जल दिवस, विश्व गौरैया दिवस, स्वच्छता व पोषण पखवाड़ा इत्यादि पर भी फोकस रहेगा।
प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण झारखंड के स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित एक चित्र दीर्घा तथा आजादी क्वेस्ट (ऑनलाइन गेम खेलने की सुविधा) रहेगी। साथ ही साथ “मन की बात” पर सेल्फी स्टैंड पर लोग सेल्फी ले सकेंगे।
चित्र प्रदर्शनी परिसर में मोदी जी के हाथों भगवत गीता प्राप्त करते हुए आभासीय फोटो खिंचवाने की भी सुविधा रहेगी।
मल्टीमीडिया प्रदर्शनी के तीनों दिन विभिन्न विषयों पर लगातार प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी और सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
प्रेस वार्ता के दौरान जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ असीम कुमार ने कहा कि तीन दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों के द्वारा सरकार की विभिन्न योजनाओं के प्रचार प्रसार व लोगों के समस्याओं के निष्पादन के लिए स्टाल लगाए जाएंगे वहीं उन्होंने ने कहा कि यह प्रदर्शनी एक सफल आयोजन के रूप में सामने आएगी और इससे रामगढ़-वासी लाभान्वित होंगे।
क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी शाहिद रहमान ने कहा कि हम आशा करते हैं कि विभिन्न जानकारियों से सुसज्जित यह चित्र प्रदर्शनी व यहां आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रम रामगढ़ कॉलेज और आसपास के छात्रों व आम-जनों के लिए शिक्षा, ज्ञान और प्रेरणा का स्रोत साबित होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *