समाजसेवा के साथ रोजगार का माध्यम है नर्सिंग कोर्स : शहजादा
रजरप्पा: चितरपुर स्थित गर्ल्स उर्दू हाई स्कूल परिसर में रविवार को अलखदेव कॉलेज ऑफ नर्सिंग कॉलेज मारंगमरचा द्वारा नर्सिंग के क्षेत्र में जाने को लेकर कार्यशाला का आयोजन
किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उदघाटन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर व विशिष्ट अतिथि अलखदेव कॉलेज ऑफ नर्सिंग मारंगमरचा के चेयरमैन अनिल कुमार तिवारी, प्राचार्या दीपा सिन्हा व सचिव जनार्दन पाठक द्वारा किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि नर्सिंग का कोर्स समाजसेवा के साथ साथ रोजगार का भी माध्यम है। इसलिए सभी छात्राएं इस क्षेत्र में जाकर जहां आप समाजसेवा कर सकते है। वहीं रोजगार प्राप्त कर अपने परिवार का जीविकोपार्जन भी कर सकते है। तत्पश्चात कॉलेज की प्राचार्या ने छात्राओं को दी नर्सिंग के संबंध में कई जानकारियां दी। इससे पूर्व अतिथियों के यहां पहुंचने पर उनका स्वागत बुके देकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष जकाउल्लाह ने किया। मौके पर कॉलेज के प्रशासनिक पदाधिकारी प्रेम शंकर, उप प्राचार्य नागेश्वर ठाकुर, निशा कुमारी, स्वेता बक्शी, गर्ल्स उर्दू हाई स्कूल के प्रधानाचार्य दिलावर खान, रफीक उल्लाह, समशेर अली के अलावे कई छात्राएं मौजूद थी।

