एनएसएस की टीम मनाली रवाना,10से 19 नवंबर तक है कार्यक्रम
रांची : भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय की इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना का साहसिक शिविर का आयोजन 10 नवंबर से 19 नवंबर तक हिमाचल प्रदेश के मनाली स्तिथ अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ मोउंटेनिंग में किया गया है ।इस साहसिक शिविर में झारखंड राज्य के 20 एन एस एस के स्वयंसेवक (10 पुरुष एवं 10 महिला ) एवं 02 कार्यक्रम पदाधिकारी क्रमशः डॉ सौरभ शर्मा (गिरिडीह ) , डॉ भारती प्रसाद (देवघर) शामिल हों रहें हैं।
राज्य एन एस एस पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार ने बताया कि एन एस एस के साहसिक शिविर के माध्यम से स्वयंसेवकों के अंदर साहस का भाव विकसित किया जाता है।इस शिविर में शामिल स्वयंसेवकों को पर्वतारोहण और ट्रैकिंग ट्रेनिंग, शिविर तकनीक, शिविरों के दौरान तंबू निर्माण, पहाड़ के खतरे, रस्सी का उपयोग, गाँठ बनाने के तकनीक, कृत्रिम दीवार पर चढ़ना, वास्तविक चट्टान पर चढ़ना, चट्टानों को नीचे गिराना और नदी को पार करना आदि से अवगत कराया जाएगा ताकि स्वयंसेवक आपदा में हिम्मत के साथ आगे बढ़ें।
राँची रेलवे स्टेशन से राँची पटना जनशताब्दी ट्रेन से गोमों के लिए प्रस्थान किये एवं गोमों रेलवे स्टेशन से मनाली के लिए प्रस्थान किया
साहसिक शिविर में शामिल होने वाले स्वयंसेवकों की सूची निम्नलिखित है :-
राँची विश्वविद्यालय, राँची
1.दिवाकर आनंद, डोरण्डा महाविद्यालय, राँची
- रानी कुमारी महतो, राँची महिला महाविद्यालय।
- अनिल कुमार राजभर, मारवाड़ी महाविद्यालय, राँची।
- आदित्य कुमार, यू के एस महाविद्यालय, डकरा।
- रश्मि सिन्हा, अविराम बी एड कॉलेज, राँची।
एन पी विश्वविद्यालय, मेदिनीनगर
- अमित कुमार
- सीमांत कुमार
- अनमोल कुमारी
- ज्योति कुमारी
- अन्नू कुमारी
विनोबा भावे विश्वविद्यालय, हजारीबाग
दिनेश कुमार यादव, काजल कुमारी, संगीता कुमारी
कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा
रंजीत प्रधान, जयंती टीटी, सीता सोरेन
एस के एम विश्वविद्यालय, दुमका
विपल्व मुर्मू, हिमांशु कुमार
उषा मार्टिन विश्वविद्यालय से प्रिंस चार्ल्स एवं वाई बी एन विश्वविद्यालय से निक्की गुप्ता
झारखंड के साहसिक दल को विदा करने में कुंदन गिद्ध, अमन कुमार, नवीन किशोर, रिया महतो आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहें।

