पांच दिवसीय मशरूम सह बागवानी प्रशिक्षण का किसानों के बीच प्रमाण पत्र वितरण के साथ संपन्न

कर्रा के किसान पाठशाला में चल रहा था प्रशिक्षण,एपीपी एग्रीगेट द्वारा दिया गया प्रशिक्षण

खूंटी: जिले के कर्रा प्रखंड अन्तर्गत मनरेगा पार्क के किसान पाठशाला में जिला उद्यान कार्यालय द्वारा उद्यान विकास योजनान्तर्गत पांच दिवसीय मशरूम उत्पादन सह उद्यानिकी प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को लाभुकों के बीच प्रमण पत्र वितरण के साथ संपन्न हो गया। कार्यक्रम का आयोजन एपीपी एग्रीगेट खूंटी द्वारा आयोजित किया गया।
समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिरसा कृषि कॉलेज अंतर्गत ओपन यूनिवर्सिटी के वीसी डा.त्रिवेणी नाथ साह,अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत कुमार,जिला उद्यान पदाधिकारी रिशू भारद्वाज ने संयुक्त रूप से लाभार्थियों के बीच प्रमाण पत्र वितरित किया। मौके पर वीसी ने कहा कि मशरूम उत्पादन और बागवानी से लाभुक आत्मनिर्भर बनेगी। वहीं एसडीएम अनिकेत कुमार ने कहा कि मशरूम और बागवानी का प्रशिक्षण लेकर किसान अपने घरों में इसकी खेती करें और आत्मनिर्भर बने ।जिला उद्यान पदाधिकारी रेशू भारद्वाज ने किसानों को मशरूम और उद्यानिकी के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही प्रशिक्षण कीट का वितरण किया गया। मशरूम उत्पादन के तरीके, सावधानियां, महत्व, विधि, बाजारीकरण और मशरूम से निर्मित उत्पादों को विस्तार से बताया। इसके अलावा समूह चर्चा और प्रायोगिकी पद्धति के माध्यम से भी सारी जानकारियां दी गई। फर्म के निदेशक प़भाकर कुमार ने बताया कि मशरूम उत्पादन के लिए कम पूंजी, कम जगह और अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है। इससे निर्मित बडी, पापड, अचार, विस्फोट एवं अन्य सामग्रियों का उत्पाद का बाजारीकरण हमारे फर्म द्वारा कराया जाता हैं। वानकी प़शिक्षण में फल सब्जी उत्पाद उत्पादन के तरीके बताया गया और वाधवानी प़क्षेत्त का परिभ़मण कराया गया। प़शिक्षण कार्यक्रम को राज्य प्रमुख एपीपी एग़ीगेट खूंटी के अनमोल कुमार, पूनम संंगा,गुड्डी देवी आदि ने संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *