अब होटवार जेल में पूजा, कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा
रांचीः निलंबित आइएएस अफसर पूजा सिंघल का नया ठिकाना अब होटवार जेल होगा। बुधवार को रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद पूजा सिंघल को विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की कोर्ट में पेश किया गया। पेशी के बाद कोर्ट ने पूजा सिंघल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.कोर्ट ने ईडी को रिमांड में लेने की मंजूरी नहीं दी । बताते चलें कि ईडी ने पूजा सिंघल को 11 मई को गिरफ्तार किया था. 20 मई को उन्हें तीसरी बार रिमांड पर लिया था. पूजा सिंघल से 14 दिनों तक रिमांड में रखकर लगातार पूछताछ की गई है. नियमानुसार गिरफ्तार किसी भी आरोपित को अधिकतम 14 दिनों की हिरासत में लेकर पूछताछ की जा सकती है। यह पूछताछ की अधिकतम सीमा है। इसी मामले में उनके पति अभिषेक झा के सीए सुमन कुमार से 13 दिनों की पूछताछ के बाद 20 मई को जेल भेजा गया था। आठ जून तक के लिए जेल भेजा गया है.

