अब लालू यादव की एक और बेटी रागिनी से ईडी ने की पूछताछ
नई दिल्ली : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। नौकरी के बदले जमीन घोटाले के मामले में लालू के बेटे तेजस्वी यादव और बेटी मीसा भारती से ईडी पहले ही पूछताछ कर चुकी है। अब ईडी ने लालू यादव की एक और बेटी रागिनी यादव से पूछताछ की है।
मिली जानकारी के अनुसार, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को लालू प्रसाद की बेटी रागिनी यादव का रेलवे घोटाले में कथित जमीन के बदले नौकरी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बयान दर्ज किया। सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि रागिनी यादव बुधवार को पूछताछ के लिए ईडी के सामने पेश हुईं। धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज किया गया है।
11 बजे ईडी दफ्तर पहुंची रागिनी, 8 घंटे तक सवालों से जूझती रहीं
जानकारी के मुताबिक, रागिनी यादव सुबह करीब 11 बजे ईडी मुख्यालय पहुंची थीं। शाम करीब साढ़े सात बजे वहां से निकलीं। इस मामले में मंगलवार को तेजस्वी यादव से करीब 8 घंटे तक पूछताछ हुई थी। रागिनी यादव जब पूछताछ के लिए एजेंसी के सामने पेश हुईं और पीएमएलए के तहत उनका बयान दर्ज किया गया। ईडी ने बताया उनकी जांच में कई बातें सामने आई हैं।
बता दें कि ईडी इस साल मार्च में रागिनी यादव, उनकी बहनों चंदा यादव और हेमा यादव और पूर्व राजद विधायक अबू दोजाना के पटना, फुलवारीशरीफ, दिल्ली-एनसीआर, रांची और मुंबई स्थित परिसरों पर छापा मारा था। इससे पहले ईडी ने सोमवार को इस मामले में रागिनी यादव के भाई और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से पूछताछ कर बयान दर्ज किया था।

