नौबतपुर में कुख्यात की गोली मार कर हत्या
पटना: जिले के नौबतपुर थाने के शेखपुरा का रहने वाला कुख्यात अपराधी जटा सिंह उर्फ़ जटहा उर्फ़ काला नाग उर्फ शत्रुधन कुमार को बीते शनिवार की रात चेसी गांव में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। देर रात पुलिस ने लाश की खोजबीन किया। लेकिन पता नहीं चल सका था। नौबतपुर पुलिस को रविवार की सुबह जटा सिंह का लाश चेसी गांव के समीप बधार में मिला है।
वहीं, मौके से एक सफेद रंग की एसयूवी कार भी बरामद की गई है। कार के अंदर खून दिख रहा था। चेसी में जटा सिंह गिरोह के कई साथी थे तो कई विरोधी भी थे । जटहा के ऊपर नौबतपुर में हत्या, रंगदारी, गोलीबारी के दर्जनों मामले दर्ज है। बिहटा, बिक्रम, दुल्हिन बाजार के कई अपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है । जटहा पुलिस पर भी गोलीबारी करने से बाज नहीं आता था।यही जटा एक बार दुल्हिन बाजार में रेड के दौरान पुलिस पर गोलीबारी कर दिया था इसमें डीएसपी बाल – बाल बचे थे । कुख्यात अपराधी का डायलॉग था “ जटा के हाथ में जब तक है कट्टा “ तब तक कोई हाथ नहीं लगाएगा। पुलिस ने जब जटहा को गिरफ़्तार किया था तो दोनाली पिस्टल और अत्याधुनिक पिस्टल बरामद किया था । जटहा सुपारी लेकर लोगों की हत्या करता था । नौबतपुर बाज़ार के कारोबारियों में जटहा का भय व्याप्त था ।हाल ही में एक होटल में खाने के दौरान गोलीबारी कर दिया था । इन दिनों ज़मीन कारोबारियों से रंगदारी वसूली करता था, जो नहीं देते थे। उसका विरोध करता था ।अभी तक परिजनों ने कुछ नहीं बोला है। लेकिन चेसी गांव में किसी के जन्मदिन पार्टी के लिए जटहा को घर से बुलाया गया था।

