छह अगस्त को होगा उपराष्ट्रपति का चुनाव, अधिसूचना जारी
रांचीः उपराष्ट्रपति का चुनाव छह अगस्त को होगा। निवार्चन आयोग ने मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी। जारी अधिसूचना के अनुसार 19 जुलाई तक परचे भरे जाएंगे। 20 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 22 जुलाई नामांकन वापसी की अंतिम तिथि रखी गई है। बताते चलें कि वर्तमान उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का कार्यकाल दस अगस्त को समाप्त हो रहा है। नए उपराष्ट्रपति 11 अगस्त को शपथ लेंगे.

