अधिवक्ता राजीव कुमार मामले में ईडी के पूर्व उप निदेशक रांची को पूछताछ के लिए भेजा नोटिस

रांचीः अधिवक्ता राजीव कुमार प्रकरण में जांच का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। अब वकील राजीव कुमार प्रकरण मामले में ईडी के पूर्व उप निदेशक(रांची) से भी बंगाल पुलिस पूछताछ करेगी. ईडी के रांची के पूर्व उप निदेशक को बंगाल पुलिस ने इस बाबत पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. बताते चलें कि बंगाल पुलिस ने वकील राजीव कुमार को कोलकाता से 31जुलाई को 50 लाख रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया था. बंगाल पुलिस में 160 सीआरपीसी के तहत नोटिस भेजा है. वर्तमान में ईडी के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर उड़ीसा में पदस्थापित हैं. पश्चिम बंगाल की टीम मंगलवार को ओड़िसा पहुंचेगी और डिप्टी डायरेक्टर से पूछताछ करेगी. मामले को लेकर बंगाल पुलिस की टीम ने राजीव कुमार के रांची स्थित तीन ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी में चल और अचल संपत्ति के कई दस्तावेज बंगाल पुलिस ने बरामद किये थे. छापामेरी में जब्त दस्तावेजों के आधार पर कोलकाता पुलिस आगे की कार्रवाई की जा रही है. कोलकाता पुलिस की टीम रांची में अधिवक्ता राजीव कुमार के करीबियों से पूछताछ कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *