पीएम पद प्रत्याशी के लिए कांग्रेस के आगे गिड़गिड़ा रहे हैं नीतीश : विजय सिन्हा

पटना : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा है कि पीएम पद के प्रत्याशी के लिए नीतीश कुमार कांग्रेस के आगे गिड़गिड़ा रहे हैं। जेपी, लोहिया और कर्पूरी के गैर कांग्रेसवाद के सिद्धांत को तिलांजलि देने वाले नीतीश कुमार को कुछ माह पहले कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी ने अपने दरवाजे से बैरंग वापस कर उन्हें उनकी औकात बता दी थी। एक ओर भाजपा पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भ्रष्टाचारमुक्त भारत बनाने का अभियान चला रही हैं तो दूसरी तरफ नीतीश कुमार कांग्रेस और राजद जैसे भ्रष्टाचारियों की गोद में बैठकर भ्रष्टाचारयुक्त देश बनाने का तिकड़म में जुटे हैं।
भाजपा नेता विजय सिन्हा ने कहा कि अगर यूपीए राहुल गांधी के बजाय नीतीश कुमार को अपना प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार मान ले तो भाजपा दो तिहाई बहुमत से चुनाव जीत जाएगी। उन्होंने कहा कि जदयू की हैसियत बिहार में अपने बूते सिंगल डिजिट की भी नहीं है। राजद के भरोसे नीतीश कुमार झांसे की राजनीति कर रहे हैं, इससे भाजपा का रास्ता और आसान ही गया है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार की राजनीति में अप्रासंगिक हो चुके नीतीश कुमार विश्वसनीयता के घोर संकट के दौर से गुजर रहे हैं। नीतीश कुमार से बिहार संभल नहीं रहा है। राजद के झाड़ पर चढ़ाने से भ्रष्टाचारी पीएम बनने का सपना देख रहे हैं, जिसकी दूर-दूर तक कोई वैकेंसी ही नहीं है। 2024 और 2025 में भाजपा बिहार की जनता को नीतीश कुमार से मुक्ति दिलाने का काम करेगी और भाजपा की सरकार बनेगी। सूबे की जनता मौकापरस्त और विश्वासघाती नीतीश कुमार को अब कभी स्वीकार नहीं करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *