एनआइए ने नक्सली कमांडर प्रद्युम्न से की पूछताछ
रांचीः एनआइए ने 25 लाख के इनामी नक्सली प्रद्युम्न शर्मा से गुरुवार को भी पूछताछ जारी रखा। हथियार तस्करी, टेरर फंडिंग समेत नक्सल मामले में एनआइए प्रद्युमन शर्मा से पूछताछ कर रही है. एनआइए ने तीन दिनों की रिमांड पर प्रद्युमन शर्मा को लिया है। बताते चलें कि प्रद्युम्न बिहार के जहानाबाद जिले के हुलासगंज थाना क्षेत्र स्थित रूस्तमपुर का रहने वाला है. झारखंड सरकार ने 25 लाख और बिहार सरकार ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था. वह मगध जोन का सबसे प्रमुख सदस्य था. संगठन का आईईडी एक्सपर्ट भी था. प्रद्युमन शर्मा पर झारखंड और बिहार में कुल 90 मामले दर्ज हैं.