नक्सलियों ने खूंटी में की पोस्टरबाजी, इलाके में दहशत

खूंटी: खूंटी में एक बार फिर नक्सलियों ने दहशत फैलाने की कोशिश की है। गुरुवार को खूंटी के अड़की प्रखंड के साके, सिंजुरी, मुचिया, लूकद, चलकद सहित आसपास के क्षेत्रों में माओवादियों ने बैनर पोस्टर लगाए हैं, इस बैनर के जरीए माओवादियों ने पुलिस की मुखवीरी करने वालों को भी धमकी दी है. बताते चलें कि गुरुवार से माओवादियों का शहीद स्मृति सप्ताह शुरू हो गया है। इसको लेकर पुलिस भी अलर्ट पर है। माओवादियों द्वारा पोस्टर चिपकाने से ईलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने पोस्टर बैनर जब्त कर लिया है। खूंटी के जंगलों में विशेष दो एसॉल्ट ग्रुप तैनात किए गए हैं, जो नक्सलियों के ठिकानों तक पहुंच चुकी है। खूंटी एसपी अमन कुमार ने बताया कि नक्सली समर्थक सड़कों पर बैनर पोस्टर फेंक कर निकल जा रहे हैं. वहीं कुछ जगहों पर पोस्टर चिपकाए गए हैं, जिसे सुरक्षाबलों ने जब्त कर लिया है. सीआरपीएफ, जेजे, एसएसबी और जिला बल के जवान नक्सलियों के खिलाफ अभियान में लगे हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *