बीएस डीएवी स्कूल में नवनिर्वाचित कप्तान और उपकप्तान ने अपने कर्तव्यों उत्तरदायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने का लिया शपथ
लातेहार : स्थानीय जलता स्थित बीएस डीएवी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को विद्यालय के विभिन्न सदनों के नवनिर्वाचित कप्तान और उपकप्तान ने अपने कर्तव्यों उत्तरदायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने का शपथ लिया । शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन विद्यालय के प्रार्थना सभागार में साप्ताहिक वैदिक हवन कार्यक्रम के उपरांत आयोजित किया गया जिसमें दयानंद , अरविंदो,विवेकानंद, श्रद्धानंद सदनों के नव निर्वाचित सदस्यों को उनके दायित्व सौंपे गये I समारोह का शुभारंभ विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रभात रंजन और सी सी ए इंचार्ज सूरज कुमार मिश्रा ने विभिन्न सदनों के सदन संचालकों के साथ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करते हुए किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत में छात्रों ने सामूहिक रूप से वैदिक मंत्रोच्चार एवं भजन गायन किया।
प्रभारी प्राचार्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ‘यह पद शक्ति का नहीं बल्कि जिम्मेदारी का द्योतक है अत: आप लोगों से अपेक्षा है कि इस जिम्मेदारी का निर्वाह कुशलतापूर्वक करेंगे। विद्यालय के विभिन्न सदनों के पदाधिकारी अपने सदन संचालकों के साथ कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न सदनों के प्रतीक ध्वज के साथ उपस्थित हुए।
सूरज कुमार मिश्रा ने अनुशासन तथा शिष्टाचार के पथ पर अग्रसर होने की प्रेरणा देते हुये विद्यार्थियों को विद्यालय की गरिमा को उन्नत करने की शपथ दिलाई।
सतीश कुमार यादव स्कूल हेड बॉय , समृद्धि स्कूल हेड गर्ल , दयानंद हाउस में कप्तान आकाश, उपकप्तान साक्षी ,अरविंदो हाउस में आकाश मंडल,निखिल कप्तान, काजल,सुचिता उपकप्तान, विवेकानंद हाउस में अक्षत ,समृद्धि कप्तान, उपकप्तान नीतीश ,अंजली तथा श्रद्धानन्द हाउस में कप्तान कार्तिक, पूजा, उपकप्तान आयुषी, अंकित, असेम्बली कोऑर्डिनेटर सत्यम, स्वयं, खुशी, यशस्वी, आर्यन, शाहिना, अर्चना, समृद्धि, अन्वेशा ,सतीश, संजना मनोनीत किए गए।
इस दौरान विभिन्न सदनों के संचालकों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में अनुशासन का पालन करें और अपने बड़ों और शिक्षकों का सम्मान करें I लक्ष्य प्राप्त करने के लिए मेहनत व् लगन से काम करें सफलता अवश्य मिलेगी I
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक अरुण पांडेय, राकेश रंजन तिवारी, रवि प्रकाश तिवारी, सुशील दुबे, दिनेश दुबे,बी एन साहा, बसंत कुमार , अजीत कुमार ,शिक्षिका शकुंतला पाल सहित अन्य कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित थे।

