नई इंटरसिटी एक्सप्रेस को विधायक नीरा यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
गणादेश संवाददाता, महादेव कुमार
कोडरमा – मधुपुर रेल खंड के एक नई ट्रेन की सौगात केंद्र सरकार ने दिया है। स्टेशन पर काफी संख्या में कोडरमा विधायक नीरा यादव के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों ने इस ट्रेन के आने पर ढोल नगाड़े बजा कर स्वागत किया। ट्रेन के रूकने के बाद इसके अंदर घुस कर विधायक के साथ लोगों ने अंदर के एक अत्याधुनिक कोच विज्टाडोम कोच का मुआयना किया। यह कोच अक्सर हिल स्टेशन के ट्रेन रूट में चला करता है। यह ट्रेन न्यू गिरिडीह स्टेशन से कोडरमा जंक्शन होते हुए रांची स्टेशन को जाएगी। इस इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 03309 को रेलवे विभाग के सदस्यों की उपस्थिति में कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव ने विधिवत कोडरमा रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नीरा यादव के साथ सैकड़ों की संख्या में उपस्थित लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा था । लोगों ने केंद्र सरकार एवं स्थानीय विधायक सहित स्थानीय मंत्री का जयकारा लगा रहे थे।इस शुभ अवसर पर नीरा यादव ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार कई सौगात दिए हैं, जैसे कि कई ट्रेनों के ठहराव, वन्दे भारत ट्रेन एवं फिर अभी नई रूट में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त इंटरसिटी एक्सप्रेस आदि। उन्होंने कहा कि थोड़ा सा इस ट्रेन के परिचालन के समय में बदलाव की आवश्यकता है। इससे आमजनों, रोगियों, कार्यालयी कार्य में रांची जाने वाले लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। मौके पर रेल अधिकारी के साथ जिला अध्यक्ष नितेश चंद्रवंशी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य रामचंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष देवनारायण मोदी, शिवेंद्र नारायण सिन्हा, जिला मंत्री शशि भूषण प्रसाद, बैजनाथ यादव, सुधीर सिंह, जिला मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर जोशी, मनोज कुमार झुन्नु, संजीव यादव ,प्रवीण पांडेय, राजेश सिन्हा, मुकेश राम , दिनेश सिंह,नीलू सिंह, चंदन सिंह,विजय राम,सुदीप्तो घोष, सुदर्शन यादव ,सुदीप्तो घोष ,परमेश्वर यादव,पिन्टू मजुमदार, सुधीर यादव, चंदन सिन्हा, पंकज मोदी,रोहित जायसवाल, अमर सिंह, संजु शर्मा, निरंजन कसेरा,आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

