ऐसा पीएम नहीं देखा, जो खुले मंच से ‘जय बजरंगबली’ बोलता हो : ललन
पटना : जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने एक बार फिर भाजपा और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी पर जम कर हमले किए। कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर ललन सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे बीजेपी के होश उड़ा देंगे। बीजेपी की हार कर्नाटक में तय है।
ललन सिंह ने कहा है कि बीजेपी उन्माद वाली राजनीति कर रही है जो उसके काम नहीं आने वाली।देश के उत्तर पूर्वी राज्य मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर भी ललन सिंह ने बीजेपी के ऊपर हमला बोला और कहा कि देश में ऐसा प्रधानमंत्री पहले कभी नहीं देखा जो खुले मंच से ‘जय बजरंगबली’ बोलता हो।
जदयू अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी के नेताओं को मणिपुर की चिंता नहीं हो रही, बल्कि वह कर्नाटक के चुनाव में व्यस्त हैं। मणिपुर जल रहा है और बीजेपी के लोग कर्नाटक में चुनावी रैली करने में व्यस्त हैं। नीतीश कुमार की विपक्षी एकजुटता वाली मुहिम को लेकर ललन सिंह ने भरोसा जताया कि आगे यह प्रयास सफल होगा और जब बड़ी तस्वीर बन जाएगी तो एकजुटता सामने नजर आने लगेगी।

