नेल्सन एयोन बागे जेटीडीएस के राज्य परियोजना निदेशक बने, संभाला पदभार
रांची: झारखंड ट्राईबल डेवलपमेंट सोसाइटी के नव पदस्थापित राज्य परियोजना निदेशक नेल्सन एयोन बागे ने पदभार संभाल लिया है। पदभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की आदिवासी महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभाग हर संभव प्रयास रहेगा। इसी दौरान परियोजना निदेशक से एपीपी एग्रीगेट के निदेशक प्रभाकर कुमार और एपीपी के राज्य प्रमुख अनमोल कुमार ने भेंट कर मशरूम फल की डली और बुके दिया। साथ ही मशरूम के क्षेत्र में आत्म निर्भय झारखंड पुस्तिका भेंट किया।
इस अवसर पर प्रभाकर कुमार ने जेटीडीएस के माध्यम से मशरूम उत्पाद के क्षेत्र में हुए प्रगति की विस्तार से जानकारी दिया और उन्हें खूंटी फार्म में आने के लिए आमंत्रित किया । मशरूम के बाजारीकरण पर विस्तार से चर्चा की । उन्होंने मशरूम के माध्यम से लोहरदगा जामताड़ा और पूर्वी सिंहभूम के लाभुकों के जीविकोपार्जन और बेहतरीन जीवन यापन की विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर राज्य प्रमुख अनमोल कुमार उपस्थित थे।

