नेहरू युवा केन्द्र ने छह दिवसीय कश्मीरी युवा विनियम कार्यक्रम का किया आयोजन
पटना।नेहरू युवा केन्द्र,पटना युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के द्वारा कश्मीरी युवा विनिमय कार्यक्रम 2023 का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान पटना में आयोजित किया गया है। उक्त कार्यक्रम जो गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित है । इस कार्यक्रम में कश्मीर घाटी के 6 जिले से 132 प्रतिभागी आए हुए हैं। उद्घाटन समारोह में राज्य निदेशक नेहरू युवा केन्द्र,संगठन बिहार के क्षेत्रीय निदेशक योजना राष्ट्रीय सेवा योजना बिहार झारखंड निर्देशक बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान पटना, नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारीगण, राष्ट्रीय सेवा योजना के नोडल पदाधिकारी पटना, कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना ,BIT पटना उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम जो 6 दिन तक चल रहा है जिसमें अनंतनाग,बारामुला, बडगाम, कपवाड़ा,पुलवामा एवं श्रीनगर के युवा भाग ले रहे हैं। इस छ: दिवसीय कार्यक्रम में कश्मीर से आए युवाओं को विभिन्न विषयों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा चर्चा परिचर्चा के माध्यम से बताया जा रहा है। तथा इन युवाओं को पटना एवं बिहार के बारे में बताया जा रहा है इस कार्यक्रम का विषय “वतन को जानो” है।
कार्यक्रम में कश्मीरी युवाओं को कश्मीर के मुद्दे और उनमें युवाओं की भूमिका, स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष, भारत सरकार की योजनाएं एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत जैसे विषयों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा विस्तारपूर्वक चर्चा के माध्यम से समझाया जा रहा है। इस पुरे कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र,पटना के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवको के रूप में बबलू कुमार, रवि प्रकाश, अखिल कुमार, बंशी कुमार की इस पुरे कार्यक्रम में ड्यूटी लगाई गई है।