भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन,राज्य में लचर विधि व्यवस्था का दिया हवाला

रांची: विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी और भाजपा विधायक दल ने नेता बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में मंगलवार को भाजपा का प्रतिनिधिमंडल राजभवन पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के मुताबिक हेमंत सरकार की 4वर्षों की नाकामियों,वादा खिलाफी ने आम जनता,युवा,महिला,किसान, दलित,आदिवासी सभी वर्गों को आंदोलन केलिए मजबूर किया है। राज्य की जनता न सिर्फ सड़क ,बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं का संकट झेल रही बल्कि भय और आतंक में भी जी रही है।आए दिन,हत्या ,लूट,अपहरण,बलात्कार, चोरी,डकैती की घटनाएं अखबारों की सुर्खियां बनी हुई हैं। अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ा है कि वे जेल में भी हत्या करने में सफल हो रहे हैं। सरकार व्यापारियों को मांगने पर भी सुरक्षा उपलब्ध नहीं करा रही,उनकी हत्या हो जा रही। पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं। सत्ता संपोषित भ्रष्टाचार ने रिकॉर्ड बनाया है। खान ,खनिज,बालू,पत्थर ,जमीन की लूट के साथ अब तो आजाद भारत के सबसे बड़े कैश कांड का गवाह झारखंड बन गया। सत्ताधारी गठबंधन के कारनामों ने राज्य को कलंकित और शर्मशार किया है।ध्वस्त विधि व्यवस्था, आकंठ भ्रष्टाचार के कारनामों के बीच राज्य में संवैधानिक संकट की स्थिति बन गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पर भ्रष्टाचार के संरक्षण और संवर्धन के गंभीर आरोप लग रहे हैं। राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ ईडी की कार्रवाई में स्वयं मुख्यमंत्री घिरे हैं। राज्य के कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारी जेल में बंद हैं। ईडी ने पुख्ता सबूतों के साथ भ्रष्टाचार में संलिप्त पदाधिकारियों,बिचौलिया, दलालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने केलिए राज्य सरकार को पत्र लिखे हैं लेकिन मुख्यमंत्री इसपर कारवाई करने की जगह उस पर कुंडली मारकर बैठे हैं।
इतना ही नहीं ।अब तो मुख्यमंत्री ने सभी संवैधानिक मर्यादाओं को ठेंगा दिखा दिया है। ईडी द्वारा उनसे पूछताछ केलिए छः समन भेजा जा चुका है लेकिन वे पूछताछ से लगातार भाग रहे हैं। उनके द्वारा जांच एजेंसियों के खिलाफ रोज रोज दिए जा रहे बयानों ने संवैधानिक मर्यादाओं को तार तार कर दिया है।यदि राज्य का मुख्यमंत्री कानून का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन करने लग जाए तो फिर आम जनता से कानून पालन करने की बात यह सरकार कैसे कर सकती है?प्रदेश भारतीय जनता पार्टी राज्य के इन हालातों पर लगातार सजग प्रहरी की भांति अपनी भूमिका का निर्वहन कर रही है। जनता की भावनाओं को पार्टी सड़क से सदन तक उजागर कर रही है। जनसमर्थन से हम सब लगातार व्यापक संघर्ष और आंदोलन कर रहे हैं।
अब राज्य की परिस्थितियां इसका संवैधानिक समाधान चाह रही है। आप राज्य के संवैधानिक प्रमुख हैं। प्रदेश भारतीय जनता पार्टी विधायक दल का यह प्रतिनिधिमंडल आपके समक्ष जनता का त्राहिमाम संदेश लेकर गुहार लगाने आया है।राज्य हित में उपर्युक्त परिस्थितियों के आलोक में अविलंब विधि सम्मत कार्रवाई करने की कृपा की जाए। प्रतिनिधिमंडल में अमर कुमार बाउरी,विधायक सीपी सिंह, बिरंची नारायण,जेपी पटेल,नवीन जायसवाल,अनंत कुमार ओझा,कोचे मुंडा,केदार हाजरा,भानु प्रताप शाही, , नीरा यादव, राज सिन्हा, नारायण दास ,अमित मंडल, ढुल्लू महतो ,आलोक चौरसिया, मनीष जायसवाल, समरी लाल, अपर्णा सेनगुप्ता, शशि भूषण मेहता, किशुन कुमार दास,पुष्पा देवी थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *