विकास कार्यों में कोताही बर्दास्त नहीं: राजेश कच्छप

बैठक में अनुपस्थित रहे वन विभाग के पदाधिकारियों को किया गया शो कॉज

नामकुम: कांग्रेस के विधायक राजेश कच्छप खिजरी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के प्रति संजीदा दिख रहे हैं। वे अपने क्षेत्र में विकास कार्यों में लापरवाही बर्दास्त करने के मूड में नहीं हैं।

इसी कड़ी में वे अपने क्षेत्र में लगातार जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों को सामने में बैठाकर जनता दरबार का आयोजन कर रहे हैं। इसमें राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं की क्रमबार समीक्षा करने के साथ साथ विकास कार्यों में कोताही बरतने वाले पदाधिकारियों की जमकर खिंचाई करने से गुरेज नहीं कर रहे हैं।
शुक्रवार को नामकुम प्रखण्ड कार्यालय सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत जन प्रतिनिधियों की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में पंचायत और प्रखंड के जन प्रतिनिधियों ने क्षेत्र में जन समस्याओं से विधायक और अधिकारियों को अवगत कराया। जन समस्याओं में प्रमुख रूप से पेयजल की रही। इसके अलावा ऑन लाइन म्यूटेशन के कार्यों में नाम में त्रुटि,बिजली,आंगनबाड़ी,स्वास्थ्य, पीडीएस, मनरेगा,पशुपालन, कल्याण विभाग से मुख्यमंत्री रोजगार क्षृजन योजना की समीक्षा हुई।
समीक्षा बैठक में सबसे अधिक मुख्यमंत्री नल जल योजना की खामियों पर चर्चा हुई। अधिकांश पंचायत में योजना का काम अधूरा है। कही बोरिंग हुआ तो पानी नहीं निकला है और कहीं अबतक पाइप ही बिछाया जा रहा है तो कहीं पर ट्रांसफार्म खराब होने के कारण पानी सप्लाई के लिए मोटर नहीं चल पा रहा है। करीब दो सत्रों में चली बैठक में जन प्रतिनिधियों ने खुलकर अपनी बातों को रखने का काम किया।
वहीं सभी की बातों को सुनने के बाद कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि क्षेत्र की जनता ने हम लोगों को चुनकर यहां भेजा है। ऐसे में जनता की समयाओं का समाधान करना हम सभी का दायित्व है।
विधायक ने स्पष्ट और कड़े शब्दों में कहा कि विकास योजना के कार्यों में जो भी अधिकारी कोताही बरतेंगे उन्हें छोड़ा नहीं जायेगा। इस भीषण गर्मी में सभी घरों तक पेयजल उपलब्ध कराना प्राथमिकता होनी चाहिए। संवेदक और पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण क्षेत्र में कई विकास योजना का कार्य अधूरा पड़ा है।  ऑनलाइन म्यूटेशन के कार्यों में भी गड़बड़ी की शिकायत मिली है। राशन डीलर की मनमानी,आंगनबाड़ी केंद्र जर्जर, स्वाथ्य सुविधा में खामी,मनरेगा के तहत लोगों को नियमित काम नहीं मिलना,कल्याण विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना में लापरवाही सहित कई योजना कार्यों में गड़बड़ी की शिकायत है। इसको ठीक करना होगा। विधायक ने कहा कि जो संवेदक कार्य में कोताही बारात रहे हैं उन्हें ब्लैक लिस्टेड किया जायेगा। इसके अलावा कई जगहों से राशन डीलर के द्वारा चावल में प्लास्टिक का चावल की मिलावट करने की शिकायत मिली है।
जन प्रतिनिधि यदि जनता के कार्यों से थाना पहुंचते हैं तो उन्हें सम्मान दिया जाना चाहिए।
विधायक ने कहा कि आज की बैठक में वन विभाग को भी बुलाया गया था। उनकी अनुपस्थिति रही।
ऐसे पदाधिकारियों को शो कॉज किया जायेगा।
विधायक ने कहा कि खिजरी विधानसभा क्षेत्र में राज्य और केंद्र सरकार के द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं को शत प्रतिशत धरातल पर उतारा जाएगा। बैठक में प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख, सीओ, बीडीओ, जीई सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *