पर्यटकों की सुविधा के लिए पर्यटन स्थलों पर की जाएगी आवश्यक व्यवस्थाएं: डीसी
खूंटी : उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में उनके कार्यलय कक्ष में पर्यटन से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। इसमें जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की सुविधा के लिए आवश्यक व्यवस्था से संबंधित विभिन्न पहलु पर विचार- विमर्श किया गया। साथ ही जिला पर्यटन पदाधिकारी, खंूटी को तत्संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को डोम्बारी बुरु, पंचघाघ जलप्रपात, पेरवां घाघ, रिमिक्स जलप्रपात सहित अन्य पर्यटन स्थलों के परिसर में पानी, लाईट, पर्यटन मित्र बनाने सहित अन्य कार्याें के आरंभ करने की दिशा में आवश्यक पहल करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने डोम्बारी बुरु के विकास से संबंधित वर्क ऑर्डर निकालने का जिला पर्यटन पदाधिकारी, खूंटी का निर्देश दिया। उन्होंने मुरहू प्रखंड के कोलमडा ग्राम स्वशासन सभा की मांग के आलोक में पंचघाघ जलप्रपात के लिए पर्यटन मित्र बनाने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया कि जिले के सभी पर्यटन स्थलों पर बायोडाईजेस्टर शौचालय व सोलर वाटर पंप द्वारा पानी की व्यवस्था करायी जाय। साथ ही सोलर लाइट लगाया जाय। उन्होंने कहा कि इसकी देखभाल की जिम्मेवारी संबंधित गामीणों को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि पेलोल डैम में पैडल बोट की व्यवस्था की जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि जिन पर्यटन स्थलों के रोड की आवश्यकता होगी,वहां रोड का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंन कहा कि पेरवां घाघ में गेस्ट हाउस का निर्माण कराया जाएगा। मुरहू के पंगुरा जलप्रपात का विकास किया जाएगा। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया कि जिले के पर्यटन स्थल की साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाना चाहिए। इसके लिए आवश्यक राशि आवंटित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इच्छुक पर्यटक मित्रों का चयन कर उन्हें टूरिस्ट गाईड का प्रशिक्षण दिलाया जाएगा।
उपायुक्त ने जिले में पर्यटन विकास की संभावना की चर्चा करते हुए कहा कि लतरातु डैम के समीप जंगल में डीयर पार्क के विकास की प्रक्रिया के संबंध में विचार-विमर्श की बात कही।
उन्होंने बैठक में उपस्थित विधायक प्रतिनिधि एवं नगर पंचायत, खूंटी के अध्यक्ष की मांग के आलोक में खूंटी- तोरपा रोड में कुंजला मोड़ तक स्ट्रीट लाइट लगाने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कुंजला स्थित देवीगुड़ी मंदिर से लेकर आदिवासी मुहल्ला तक पीसी रोड का निमार्ण कराया जाएगा। उपायुक्त ने कहा कि रेमता और विरमकेल डैम को पर्यटन स्थल के रुप में विकास की योजना बनाई जाएगी।
बैठक में डीडीसी, खूंटी श्री नीतिश कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान सहित अन्य पदाधिकारी मौजदू थे।