लातेहार में ग्रामीणों से कार्ड बनाने के नाम पर चल रहा है अवैध वसूली का गोरख धंधा

लातेहार : लातेहार जिले में ग्रीन कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली का धंधा जोर शोर से चल रहा है। इसकी जानकारी जिला प्रशासन को मिलने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

इस बात का खुलासा बुधवार को लातेहार प्रखंड के पोचरा पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने चार माह से राशन नहीं मिलने पर जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी कार्यालय में पहुंचकर आवेदन देकर की है। ग्रामीणों ने आवेदन देकर बताया है कि बारीडीह गांव निवासी लक्ष्मण प्रजापति पिता ध्रुव नारायण प्रजापति के द्वारा दर्जनों ग्रामीणों से राशन कार्ड बनाने के नाम पर दो हजार से चार हजार रूपये की अवैध वसूली की गई है। पोचरा गांव के ग्रामीण सविता देवी, चिंता देवी व शांति देवी बताया कि हमलोगों को राशन कार्ड बनाने के नाम पर पैसा लिया गया है। हमलोगों को दो माह से तीन माह तक राशन मिलने के बाद राशन बंद कर दिया गया है। हमलोग जब राशन नहीं मिलने पर जब पैसे की मांग की गई तो लक्ष्मण प्रजापति द्वारा हमलोगों को डांट कर व धमकी देकर भगा दिया गया। जिससे हमलोगों पर भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वहीं पोचरा पंचायत के वार्ड नंबर दस के वार्ड सदस्य रेखा देवी ने बताया कि गांव के विष्णु गुप्ता के द्वारा राशन कार्ड बनाने के नाम पर हमसे दो हजार रुपये अवैध रूप से ली गई है। विगत चार माह से राशन नहीं मिलने पर हमलोग जब पता किए तो पता चला कि ग्रीन कार्ड वालों को राशन का उठाव अभी नहीं हो रहा है। जिसके कारण लाभुक को राशन नहीं दिया जाएगा। इस संबंध में लक्ष्मण प्रजापति पूछे जाने पर कहा कि राशन कार्ड बनाने को लेकर जिले के पदाधिकारियों को चढ़ावा चढ़ाना पड़ता है। इसलिए लाभुकों से पैसा लेकर राशन कार्ड बनाया जाता है।
कोट :
ग्रामीणों से राशन कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है। अवैध वसूली करने वाले लोगों की चिन्हित कर एफआईआर दर्ज किया जाएगा।
बंधन लांग जिला आपूर्ति पदाधिकारी लातेहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *