10 लाख के ईनामी नक्सली नीरज सिंह खेरवार और राजकुमार गंझू ने किया सरेंडर
लातेहार: झारखण्ड सरकार की उग्रवादी आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के अंतर्गत झारखण्ड पुलिस के निरंतर प्रयास से “नई दिशा” के तहत भाकपा माओवादी संगठन के सक्रिय जोनल कमाण्डर नीरज सिंह खेरवार उर्फ संजय खेरवार (10 लाख के ईनामी) , भाकपा माओवादी संगठन के सक्रिय जोनल कमाण्डर सलमान उर्फ लोकेश उर्फ राजकुमार गंझू (10 लाख के ईनामी) ने शुक्रवार को पुलिस उपमहानिरीक्षक, पलामू प्रक्षेत्र वाई.एस.रमेश, उपायुक्त गरिमा सिंह, पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के समक्ष आत्मसमर्पण किया

