सभी विभाग मिशन मोड में कार्य करते हुए लंबित आवेदनों का शीघ्र निराकरण करें:उपायुक्त

खूंटी : समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सलाहकार समिति डीएलसीसी की बैठक हुई। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जिला अंतर्गत पीएमईजीपी, एसएचजी समूहों को ऋण प्रदान करना, पीएम किसान लाभुकों को केसीसी से आच्छादित करना, पीएमईजीपी की उपलब्धि, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, आरसेटी के कार्य, सिडी रेशियों एवं अन्य विभिन्न कार्यों के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। तथा जिले का सर्वांगीण विकास हेतु कार्य योजना तैयार करने का दिशा निर्देश दिया गया।

बैठक में जिला के विकास से संबंधित सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न योजनाओं नाबार्ड पीएलपी, किसान क्रेडिट कार्ड, जमा साख, महिला स्वयं सहायता समूह की क्रेडिट लिंकेज, पीएमईजीपी की उपलब्धि, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ,आर सेटी के कार्य, जैसी विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने जारी वित्तीय वर्ष में डेयरी, मत्स्य पालन, बकरी पालन, सूअर पालन पशुपालन आदि पर जोर देने की बात कही। उपायुक्त ने सभी बैंकर्स को जीएम, जिला उद्योग केंद्र से समन्वय स्थापित कर पीएमजीईपी के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया। इसके अलावा वार्षिक ऋण योजना चतुर्थ तिमाही की समीक्षा की गई तथा उपायुक्त के द्वारा सभी बैंकों को लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करने का दिशा निर्देश दिया गया। इसके अलावा समीक्षा के क्रम में किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत प्रगति की समीक्षा की गई तथा किसानों को केसीसी ऋण उपलब्ध कराने का दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में जिले के बैंकों के जमा साख की समीक्षा की गई। इस संबंध में उपायुक्त के द्वारा एलडीएम को निर्देशित किया गया कि बेहतर कार्य योजना बनाकर जमा साख के अनुपात में सुधार लाएं। इसके अलावा स्वयं सहायता समूह योजना के तहत क्रेडिट लिंकेज की समीक्षा की गई तथा उपायुक्त के द्वारा एलडीएम को निर्देशित किया गया कि क्रेडिट लिंकेज को बढ़ाने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा आर सेटी की समीक्षा की गई तथा आर सेटी के पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करे। साथ ही बैठक में उपायुक्त द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत प्रगति की समीक्षा की गई तथा किसानों को केसीसी ऋण उपलब्ध कराने का दिशा निर्देश दिया गया। इस संबंध में उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि विस्तृत योजना बनाकर अनुपात में सुधार लाएं। उपायुक्त ने कहा कि राज्य सरकार व जिला प्रशासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु किसानों को केसीसी से आच्छादित करना सुनिश्चित किया जाय।
मौके पर बताया गया कि जिले का सीडी रेशियो 36.62 प्रतिशत रहा है। जिले के बैंकों का सीडी रेशियो की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि सीडी रेशियो को बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कम से कम 50% तक बढ़ाने का निर्देश दिया गया। जमा साख अनुपात और बढ़ाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में ऋण उपलब्ध कराने की जरूरत है। उपायुक्त ने अग्रणी जिला प्रबंधक को निदेशित किया कि बैंकों के लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए ब्रांच वार योजना बनाई जाए ताकि किसानों को विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जिला अंतर्गत व्यापक स्तर पर बागवानी की परियोजनाओं व नवाचारों के प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ड्रेगन फ्रूट व स्ट्रॉबेरी की खेती से किसानों का आर्थिक स्थिति में सकारात्मक बदलाव आएगा। किसान खेती कर न केवल समृद्ध होंगे बल्कि खूंटी जिला राज्य स्तर पर उदाहरण के रूप में उभरेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयासों को सफल बनाने में बैंकों की भूमिका अहम है। बैंकों कर्मियों को अपने कार्य दायित्वों का उचित रूप से निर्वहन कराना आवश्यक है।
उपायुक्त ने कहा कि समय-समय पर प्राप्त आवेदनों का अनुश्रवण किया जाय। साथ ही आवेदनों का उचित रूप से निष्पादन किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अनावश्यक आवेदनों की लंबित ना रखें।
साथ ही स्वयं सहायता समूह अंतर्गत सभी समूहों को प्राथमिकता देते हुए उनको ऋण उपलब्ध कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिया गया ताकि स्वयं सहायता समूह की दीदियों को अन्य रोजगार से जोड़ उन्हें आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाया जा सके। जिससे कि वो आत्मनिर्भर हो सके, साथ ही उनके आय स्रोत में भी वृद्धि होगी व अपने परिवार के लोगों के बीच जीवन स्तर में सुधार कर उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *