राष्ट्रीय युवा दिवस और सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का शुभारम्भ
पटना। स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर नेहरू युवा केंद्र पटना द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन बृहद स्तर पर किया गया। राष्ट्रीय युवा दिवस की शुरुआत गांधी संग्रहालय में सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह हेतु प्रशिक्षित युवा स्वयंसेवकों को हरी झंडी ब्रिगेडियर प्रवीण जी, पुलिस अधीक्षक यातायात पटना के प्रतिनिधि, गांधी संग्रहालय के सचिव श्री आसिफ जी, प्रेम यूथ फाउंडेशन के श्री प्रेम कुमार, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र, कम्युनिटी ट्रैफिक पुलिस के संयोजक श्री धीरज जी द्वारा दिखाई गयी। यह युवा स्वयंसेवक नेहरू युवा केंद्र संगठन, एनसीसी उड़ान, कम्यूनिटी ट्रेफिक पुलिस, भारत स्काउट गाइड एवं अन्य युवा संगठनों के थे। इन युवाओं का प्रशिक्षण यातायात विभाग एवं कम्यूनिटी ट्रेफिक पुलिस के सहयोग से दिया गया। सड़क सुरक्षा जागरूकता सप्ताह जो 11 जनवरी से 17 जनवरी 2024 तक मनाया जायेगा, के अंतर्गत पटना शहरी क्षेत्र के इनकम टैक्स गोलंबर, डाक बंगला गोलंबर, भट्टाचार्य रोड, बिहार म्यूजियम के निकट, एवं आर ब्लॉक पुल के नीचे पर यह प्रशिक्षित युवा स्वयंसेवक जनमानस में जागरूकता फैलाएंगे एवं सड़क सुरक्षा हेतु प्रचार प्रसार करेंगे।

