राष्ट्रीय खेल घोटाला: सीबीआइ का दूसरे दिन की रेड जारी, कई दस्तावेत लगे हाथ
रांचीः राष्ट्रीय खेल घोटाले मामले में दूसरे दिन भी सीबीआई की रेड जारी है। शुक्रवार को मोरहाबादी स्थित एनजीओसी कार्यालय में सीबीआई दस्तावेजों को खंगाल रही है। गुरुवार को भी इसी जगह सीबीआइ ने दस्तावेजों को खंगाला था। बताते चलें कि आरके आनंद, महासचिव एसएस हाशमी, कोषाध्यक्ष मधुकांत पाठक और तत्कालीन खेल निदेशक पीसी मिश्रा को नामजद अभियुक्त बनाया है. बताते चलें कि 34 वें राष्ट्रीय खेल का आयोजन 2011 में हुआ था। इसमें भवन निर्माण, खेल सामग्री की खरीद, खेल, ठेका देने में कई अनियमितता सामने आई थीं। बताते चलें कि खेल गांव में भवन निर्माण में अनियमितता बरतने का आरोप है। पूरा घोटाला 28.34 करोड़ रुपये का है, इसमें ऊंची कीमत पर बिना टेंडर खेल सामग्री की खरीद सहित कई अन्य मामले शामिल हैं। वहीं दूसरा मामला मेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स के निर्माण में अनियमितता का है, जिसका बजट 206 करोड़ से 506 करोड़ रुपये हो गया था।।

