नामित नक्सली कुंजल मुंडा गिरफ्तार
खूंटी: जिले में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का ऑपरेशन जारी है। इसी कड़ी में गुप्त सूचना के आधार पर 26 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रांची के कमान्डेंट एस.डी.शेरखाने के दिशा-निर्देश पर एफ कंपनी हूंट के प्रभारी इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार के नेतृत्व में एफ समवाय हूंट के सशस्त्र बल और थाना मारंगहादा के प्रभारी शंकर विश्वकर्मा के साथ अन्य पुलिस बल के द्वारा गांव बोंगामंद में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जिसमें एक नामित नक्सली संगठन सीपीआईएम के सदस्य कुंजल मुंडा को गिरफ्तार किया गया है।

