मेरा युवा भारत,माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया गया
बिहटा: जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह के निर्देशानुसार नेहरू युवा केन्द्र,पटना युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में बिहटा प्रखंड में स्थित कोचिंग संस्थानो में मेरा युवा भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए प्रोत्साहित किया गया साथ ही ऑन स्पोर्ट रजिस्ट्रेशन किया गया। बिहटा प्रखण्ड के राष्ट्रीय युवा प्रखण्ड समन्वयक बब्लु कुमार ने युवाओं का कहा की यह पोर्टल 2047 में भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने में मिल का पत्थर साबित होगा यहाँ व्यवसायिक कौशल विकास,युवा नेर्तित्व और सामुदायिक भागीदारी की संभावनाओं के बारे में जान सकते है। MYBharat आधुनिक पोर्टल है युवा विकास एवं प्रतिभा की परिभाषा, देश के युवाओं को एक मंच प्रदान कर उन्हें राष्ट्र विकास एवं कार्यक्रमों में उनका कौशल निर्माण करते हुए भागीदारी देगा 15 से 29 वर्ष के युवा देश के हित्त में अपने सपनो को साकार कर सकते हैं। रजिस्टर करने हेतु इस लिंक का प्रयोग करे mybharat.gov.in/yuva_register इस कार्य में बिहटा प्रखण्ड के समस्त युवा मंडल के सदस्य युवाओं का रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं।

