मशरूम उत्पाद को त्रिपुरा में भी बढ़ावा दिया जाएगा :मंत्री
अगरतल्ला: सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा आयोजित दिव्य कला मेला में देश भर से आए दिव्यांगजनों द्वारा निर्मित विविध सामग्रियों की बिक्री सह प़दर्शनी मेला का उद्घाटन त्रिपुरा के ऊर्जा मंत्री रतन लाल नाग ने किया। उद्घाटन के बाद विभिन्न क्षेत्रों के प़दर्शनी और मेला का भ्रमण करते हुए एपीपी एग्रीगेट खूंटी झारखंड के मशरूम उत्पादों को देखकर हर्षित हुए और कहा कि त्रिपुरा में भी मशरूम उत्पादों को बढ़ावा दिया जाएगा, ताकि यहाँ की महिलाएँ भी आत्मनिर्भर बनकर पीएम नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार कर सके। इस अवसर पर एपीपी एग्रीगेट खूंटी झारखंड के निदेशक प्रभाकर कुमार ने मंत्री को झारखंडी अंग वस्त्र से सम्मानित किया और मशरूम उत्पाद की पुस्तिका, तथा पुष्प गुच्छ भेट किया।
मंत्री के साथ दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक नवीन कुमार शाह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे। एपीपी एग्रीगेट के राज्य प्रमुख अनमोल कुमार ने दिव्यांग महिलाओं द्वारा निर्मित मशरूम उत्पादों के बारे में बताया। दिव्य कला मेला दिनांक 6 से 11 फरवरी तक संचालित रहेगा।

