दिव्य कला मेला मे मशरूम उत्पाद की सामग्रियां बनी आकर्षण का केंद्र
पटना। राजधानी के गांधी मैदान में दिव्यांगजन सशक्तिकरण के तहत सामाजिक न्याय, अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा लगाय गया दिव्य कला मेला में एपीपी एग़ीगेट खूंटी ( झारखंड ) की दिव्यांग सोमारी कुमारी के मशरूम उत्पाद आकर्षण का केंद्र बना। इस फर्म के निदेशक, प़भाकर कुमार ने कहा कि हमारा फर्म मशरूम उत्पाद के माध्यम से झारखंड की दस हजार दिव्यांग जनों और आदिवासी सहित अन्य समुदाय की लाखों महिलाओं को मशरूम बीज, उत्पदन और प़शिक्षण देकर आत्मनिर्भर बना रही है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार का यह पहल बहुत ही सराहनीय है, इस दिव्य कला मेला में मशरूम मरूआ लड्डू, मशरूम में थी लड्डू, मशरूम गोंद लड्डू, मशरूम का पापड़, बड़ी, अचार, बिस्कुट, चाकलेट, सूप, खूखा मशरूम, मशरूम प़ोटीन पाउडर आदि विविध सामग्रियों है जो अद्भुत और आकर्षित का केंद्र बना हुआ है। उन्होंने कहा कि इन पांच दिनों में 85 हजार की बिक्री इस मेले में हुई है।
दिव्य कला मेला में हस्तकला की बेहद खुबसूरत बस्तुएं दर्शकों को प़भावित कर रही थी.इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकगीत, लोक संगीत, गजल, भजन, पारम्परिक नृत्य, संगीत मेला का रूझान बढाती है।