राजधानी पटना में महिला सिपाही की हत्या, बालू माफियाओं के बीच भीषण गोलीबारी
पटना : राजधानी पटना में आज एक महिला सिपाही की एक होटल में गोली मार के हत्या कर दी गई ।महिला सिपाही का नाम शोभा कुमारी बताया जाता है। भागलपुर जिला पुलिस बल में 2022 बैच की सिपाही थी। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित एक होटल की है। पुलिस ने एक देशी कट्टा भी बरामद किया है।
डीएसपी विधि व्यवस्था किस मुरारी प्रसाद ने बताया कि प्रथम दृश्य मामला पति द्वारा पत्नी की हत्या करना प्रतीत होता है क्योंकि ज्योति के माथे पर सिंदूर लगा था और गजेंद्र ने जो अपना आई कार्ड दिखाया था उसमें उसने अपने को शोभा का पति बताया था।
कोतवाली थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित होटल मीनाक्षी में एक महिला सिपाही की हत्या की खबर मिलते हैं पटना जिला पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई । आनन फानन में कई थानों की पुलिस ने होटल को घेर लिया ।जहां से सिपाही शोभा की खून से सनी लाश बरामद की गई। उसके सर में गोली मारी गई है ।होटल के मैनेजर के अनुसार बीती रात एक युवक और युवती होटल के कमरा नंबर 303 में आए थे। दोनों अपने को पति-पत्नी बता रहे थे ।आज सुबह जब होटल का एक कर्मचारी कमरा नंबर 303 की ओर गया तो वहां दरवाजा खुला पाया और बेड पर सिपाही शोभा की लाश देख कर शोर मचाया। होटल प्रबंधन द्वारा कोतवाली पुलिस को खबर दी गई पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार होटल के रजिस्टर में गजेंद्र नमक युवक का नाम लिखा है जो शोभा को लेकर इस होटल में पहुंचा था। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है
इधर भोजपुर जिला के सोन नदी के पास बालू माफियाओं के दो गुटों में भीषण गोलीबारी हुई ,।इस गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई ।पुलिस के अनुसार युवक का नाम हर्षित बताया जाता है। बालू माफियाओं के बीच गोलीबारी की सूचना मिलते हैं भोजपुरी और पटना पुलिस ने सोन नदी के खानगांव के इलाकों को चारों तरफ से घेर लिया। पूरा इलाका फौजी छावनी में तब्दील हो गया ।पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है ।जिनसे पूछताछ की जा रही है। गौर तलब है कि गंगा और सोन में अवैध बालू खनन को लेकर पटना और भोजपुरी के इलाके में दर्जनों बालू माफिया गैंग काम कर रहे हैं। जिन्हें सरकार प्रशासन और पुलिस का संरक्षण प्राप्त है।