मोहर्रम का जुलूस पूरे धूमधाम से निकाला जाएगा:सयूम अंसारी
खूंटी: सेंट्रल मोहर्रम कमेटी की बैठक स्थानीय लियाकत अली लाइन स्थित सामुदायिक भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के महासचिव सयूम अंसारी ने किया। उन्होंने कहा पिछले 3 सालों से खूंटी में मोहर्रम केरोना के कारण जुलूस नहीं निकाला गया है। इसलिए कमेटी ने निर्णय लिया है की इसबार मोहर्रम का जुलूस पूरे धूमधाम से निकाला जाएगा। इसकी शुरुआत बकरीद के दिन शाम को 6:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक फातिया निशान जुलूस से किया जाएगा। इस दिन शाम को 6:00 बजे से रात्रि के 12:00 बजे तक जुलूस रहेगा। सभी अखाड़ा कर्रा रोड के डोमन बिल्डिंग के पास सभी अखाड़ा जमा होकर लियाकत अली लाइन होते हुए जन्नत नगर जायेंगे। वहां से वापस लियाकत लाइन होते हुए कर्रा रोड होते हुए बरपिंडा वापस करा रोड होते हुए आजाद रोड भगत सिंह चौक मेन रोड होते हुए नेताजी चौक फिर डोमन बिल्डिंग पर आकर समाप्त किया जाएगा। मौके पर अंजुमन इस्लामिया के सदर शमशाद अंसारी, मुस्ताक राइन, महमूद अंसारी, शहंशाह खान, इम्तियाज अंसारी, आरकॉम हुसैन, आमिर अंसारी, रिजवान खान, तस्लीम राइन, इमरान अंसारी, पप्पू अंसारी, फिरोज अंसारी, मिनहाज हवारी, गुलाम रब्बानी, मो शमीम, महबूब अंसारी, सब्बन अंसारी, फैसल अंसारी, सादिक अंसारी के अलावा सभी अखाड़ा के खलीफा मौजूद थे।