नशामुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए समाज के सभी लोगों की सहभागिता जरूरी:साबू

खूंटी: मुरहू में नशामुक्ति अभियान जोर पकड़ने लगा है। कई गांव की महिलाएं अब इसके खिलाफ अपनी आवाज बुलंद कर रही हैं।

अलग अलग कलस्टर बनाकर महिलाएं नशामुक्ति अभियान को बल देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हैं। इस अभियान को युद्धस्तर पर चलाने के लिए मुरहू प्रखंड के उप प्रमुख अरुण कुमार साबू एक्टिव हैं।अभियान को लेकर लगातार बैठक कर रणनीति अख्तियार किया जा रहा है। बीते शुक्रवार को भी मुरहू प्रखंड क्षेत्र के दस गांव की महिलाओं को आमंत्रित कर नशामुक्ति अभियान पर चर्चा की गई। मुरहू स्थित सरकारी देशी शराब दुकान को अन्यत्र ले जाने पर चर्चा हुई। महिलाओं ने कहा कि जिस जगह पर शराब की दुकान हैं, उसके करीब ही स्कूल है। इससे बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। साथ ही हमेशा लोग दारु पीकर सड़क पर नौटंकी करते हैं। वहीं उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने कहा कि मुरहू बाजार में सरकारी शराब की दुकान को दूसरी जगहों पर ले जाने के लिए कई बार जिला प्रशासन से कहा है। एक तरह हम लोग पूरे मुरहू में नशामुक्ति अभियान चला रहे हूं, वहीं बीच बाजार में सरकारी शराब की दुकान खुली है। इस दुकान को अन्यत्र किसी जगहों पर ले जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि गांव की महिलाओं को सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं लाभ दिलाएंगे। इसके लिए मैं कोशिश कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अपने बच्चों को स्कूल भेजें। हर घर में शिक्षा का ज्योत जागना है। वहीं महिलाओं ने कहा समहू बनाकर गांव गांव जाकर अभियान चलाएंगे। बैठक में प्रखण्ड बिकास पदादिकारी ने कहा सरकार आपके साथ है और योजना की कोई कमी नहीं होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *