गनालोया में बारिश से कच्चा मकान ध्वस्त
मुरहू: लगातार हो रही बारिश से एक तरफ जहां किसानों में खुशी है, वहीं कई जगहों पर ग्रामीण क्षेत्रों में कच्चा मकान क्षतिग्रस्त होने की सूचना है।
ग्राम पंचायत गनालोया में लगातार हो रही बारिश से सकलदीप गौंझु पिता करमा गौंझू का घर पूरी तरह ध्वस्त हो गया। अभी सकलदीप गौंझु अपने परिवार के साथ अजय राम गौंझू के घर में रह रहे हैं।सरकार की कल्याण कारी योजना में भीमराव अम्बेडकर आवास योजना पीड़ित परिवार को दिया जा सकता है। उधर पंचायत सचिव रोशन लाल ने
सकलदीप गौंझु के घर जाकर उसका हाल लिया और सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ दिलाने का भरोसा दिया।

