सांसद सुशील मोदी ने कहा, नीतीश को चकमा देकर तेजस्वी बनेंगे सीएम
पटनाः बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही बीजेपी आक्रमक हो गई है। बीजेपी ने आक्रमक रूख अख्तियार कर लिया है। बीजेपी ने अपराधियों को मंत्री बनाने का आरोप लगाया है। बुधवार को बीजेपी से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस बार तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चकमा देने जा रहे हैं। जदयू से अलग होकर तेजस्वी यादव बिहार के सीएम बनने वाले हैं। इसके लिए उन्होंने पूरा प्लान तैयार कर लिया है। नीतीश कुमार ने लालू यादव के सामने घुटने टेक दिए हैं। मोदी ने कहा कि जदयू के पास मात्र 45 विधायक हैं। वहीं तेजस्वी के पास कुल 115 एमएलए हैं। मांझी के पास चार विधायक हैं। एक निर्दलीय और एक एआइएमआइएम के सदस्य हैं। ऐसे में तेजस्वी जिसदिन चाहेंगे सरकार तोड़ देंगे। राजद का स्पीकर बनते ही सरकार गिराने समय नहीं लगेगा। पूरा मामला केवल पांच विधायकों को लेकर फंसा है। अभी बिहार में बहुत खेल होना बाकी है।

