समस्त मारवाड़ी समाज का 28 वां सामूहिक विवाह 5 नवम्बर को

रांची :अग्रवाल सभा द्वारा आयोजित वृहद् मारवाड़ी समाज एवं संपूर्ण अग्रवालों का 28 वां सामूहिक विवाह का आयोजन आगामी 4-5 नवम्बर 2022 को स्थानीय महाराजा श्री अग्रसेन भवन, राँची में आयोजित होगा।
महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित प्रेस- वार्ता में सामूहिक विवाह आयोजन समिति के मुख्य संयोजक भागचंद पोद्दार ने बताया कि अब तक 27 अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन में कुल 2872 युवक युवाओं ने भाग लिया जिसमें 283 संबंध तो परिचय स्थल पर ही तय हो गया। सैकड़ों संबंध बाद में भी तय हुए जिसमें 609 परिवार लाभान्वित हुए। अब तक 27 सामूहिक विवाह में कुल 327 जोड़ों का विवाह सम्मेलन में कराया गया। उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम भारत वर्ष के ईस्टर्न जोन में 1993 में सामूहिक विवाह के इस कार्यक्रम को अग्रवाल सभा रांची में प्रारंभ किया गया, जोकि अग्रवाल सभा प्रतिवर्ष बिना किसी रूकावट के संपादित करती आ रही है इस वजह से सफलता का सिलसिला चलता रहा। उन्होंने कहा कि विवाह की संपूर्ण जिम्मेदारी खर्च एवं व्यवस्था अग्रवाल सभा वहन करती है। तथा सामाजिक विवाह को भव्य आयोजन में समाज के प्रतिष्ठित लोग एवं प्रमुख सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भाग लेते हैं। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह मे भाग लेने के लिए वृहद् मारवाड़ी समाज व संपूर्ण अग्रवाल विवाह योग्य युवक (21 वर्ष या उससे अधिक) एवम युवती (18 वर्ष या उससे अधिक) के अभिभावकों द्वारा निर्धारित पंजीयन प्रपत्र भरकर पंजीयन शुल्क 3000 रुपये मात्र, प्रत्येक पक्ष द्वारा अग्रसेन भवन कार्यालय मे जमा कर निबंधन करवा सकते हैं. निबंधन कार्य प्रारंभ हो गया हैं।उन्होंने कहा कि इस दो दिवसीय पुनीत आयोजन मे विवाह के संपूर्ण नेगचार जैसे मेहंदी, हल्दात्, तेलबान, चाकभात, कोरथ, वरमाला, स्वागत समारोह, फेरा व विदाई समस्त कार्य रीति रिवाज़ से किया जाता हैं. वर वधू जोड़ो को सभा की ओर से उपहार स्वरूप स्टील अलमारी, 52 वर्तन सेट, हाथ खड़ी, पॉली पाजेब नथ मंगटीका, 4 साडी, चुन्नी घाघरा वलाउज्, सिलाई मशीन, आयरन इसके अलावा समाज के दाताओं द्वारा भेट भी प्रदान किया जाता हैं. साथ ही वर यात्रा नगर भ्रमण बैंड बाजो के साथ धूमधाम से किया जाता हैं. सभा की ओर से आवास व्यवस्था, भोजन व्यवस्था , वैवाहिक प्रमाण पत्र अन्य सुविधा प्रदान की जाती है.
सामूहिक विवाह के आयोजन के प्रचार प्रसार को लेकर शहर के विभिन्न चौक चौराहा पर लगभग 40 से 50 बैनर लगवाया गया है। उन्होंने कहा कि समाज के इच्छुक अभिभावक इस वृहद् आयोजन मे शामिल होकर आयोजन को सफल बनावे।
प्रेस वार्ता में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया, पूर्व अध्यक्ष अशोक नारसरिया, चंडी प्रसाद डालमिया, मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ, प्रकाश बजाज, आकाश अग्रवाल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *