सांसद प्रतिनिधि ने दारू सीओ पर जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए लगाया दुर्व्यवहार का आरोप
दारू (हज़ारीबाग)-कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी के दारू प्रखंड के सांसद प्रतिनिधि मिठु रविदास ने दारू सीओ नीतू कुमारी पर उनके साथ जातिसूचक शब्द का प्रयोग करते हुए दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है। इस बारे में सांसद प्रतिनिधि ने बताया कि अंचलाधिकारी शनिवार को डीलर की जांच करने पुनाई पहुंची थी जहां उनकी मुलाकात उनसे हुई। सांसद प्रतिनिधि ने उनका अभिवादन करते हुए पुनाई मुखिया के द्वारा जमीन की मापी और अंचल में चल रही रिश्वतखोरी के बारे में जानकारी लेनी चाही। इस बात पर सीओ बुरी तरह भड़क गई और उन्हें पागल कहते हुए जाति सूचक शब्द का प्रयोग कर उनके साथ दुर्ब्यौहार किया।सीओ ने उन्हें वहां से भाग जाने को भी कहा उनके इस ब्यौहार से सांसद प्रतिनिधि काफी आहत हो गए। इस बात की जानकारी उन्होंने पुनाई मुखिया अनिल कुमार देव को दिया। इस बारे में मुखिया ने कहा कि अंचलाधिकारी बहुत घमंड में चूर रहती है, उनका ब्यौहार जनप्रतिनिधि , मीडिया कर्मी व आमजनता के साथ बहुत बुरा रहता है। अंचल में दाखिल खारिज, एलपीसी सहित अन्य कार्य के लिए यहां रिश्वतखोरी चरम पर है।अंचल में बिना रिस्वत दिए कोई भी कार्य नही होता है , आम जनता त्रस्त है और सीओ के कारण त्राहि त्राहि कर रही है। इस ब्यौहार की शिकायत ज़िले की उपायुक्त नैंसी सहाय सहित अन्य अधिकारियों से करेंगे। इस मुद्दे को लेकर अंचल में धरना दिया जाएगा जिसकी घोषणा जल्द ही कि जाएगी।
इस बारे में अंचलाधिकारी नीतू कुमारी ने बताया कि जातिसूचक शब्द का प्रयोग करने का आरोप सरासर झूठा और बेबुनियाद है। पुनाई में डीलर की जांच के दौरान उनसे मुलाकात हुई थी उस समय कुछ बात को लेकर थोड़ी बहस हुई थी। मुखिया के द्वारा अतिक्रमित जमीन की मापी के लिए आवेदन दिया गया था जिसकी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।