मोटिया मजदूर संघ ने जेएसएससी ऑफिस का किया घेराव,पांच सूत्री ज्ञापन सौपा
रांची: एसएफसी मोटिया मजदूर संघ का पांचवां स्थापना दिवस स्वागतम मैरिज हॉल सहजानंद चौक हरमू में झारखंड के सभी प्रखंड से हजारों सदस्यों की उपस्थिति में मनाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर संघ के केंद्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सोनी एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर संघ के केंद्रीय महासचिव तपन रजवार उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में सबसे पहले स्वागतम मैरिज हॉल् से हजारों की संख्या में सभी सदस्य पैदल चलकर जेएसएससी ऑफिस का घेराव किया गया एवं प्रबंध निदेशक को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें 5 सूत्री मांग रखा गया। झारखंड के सभी प्रखंड में सरकार द्वारा तय न्यूनतम मजदूरी देना होगा. सभी मजदूर भाइयों को जीवन सुरक्षा बीमा ठेकेदार के द्वारा कराना होगा. सभी मजदूरों को भविष्य निधि ठेकेदार द्वारा कटाना होगा। सभी मजदूरों को सरकारी छुट्टी और रविवार की छुट्टी देना होगा। फ्रेंड के सभी कार्यरत मजदूरों को जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा पहचान पत्र देना अनिवार्य है ,विभाग के जी एम सभी सदस्यों की उपस्थिति में सभी मांगों को पूरा करने की बात कही इसके पश्चात गुनाह स्वागतम मैरिज हॉल में सुचारू रूप से कार्यक्रम किया गया जिसमें नई कार्यकारिणी के गठन की गई नई कार्यकारिणी में पुनः संतोष कुमार सोनी को केंद्रीय अध्यक्ष बनाया गया एवं तपन रजवार जी को केंद्रीय महासचिव बनाया गया इसी क्रम में केंद्रीय कोषाध्यक्ष के रूप में मुकेश राम एवं केंद्रीय सचिव के रूप में मोहम्मद तसलीम, शमशेर, सकेंदर जी, श्री यादव, को मनोनीत किया गया।