भागलपुर के दो दर्जन से अधिक डॉक्टरों को शोकॉज, गायब पाए गए थे डॉक्टर
भागलपुर। भागलपुर के सिविल सर्जन ने 27 डॉक्टरों को शोकॉज किया है। उनसे अनुपस्थित रहने के एवज में स्पष्टीकरण मांगा गया है। जिसने स्पष्टीकरण मांगा गया है उनमें सदर अस्पताल, सुलतानगंज रेफरल अस्पताल, खरीक, पीरपैंती, इस्माइलपुर, सन्हौला एवं अन्य अस्पताल के चिकित्सक शामिल हैं। सुलतानगंज रेफरल अस्पताल में आठ जून से लेकर 16 जून तक जो चिकित्सक अस्पताल में नहीं मिले उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। रेफरल अस्पताल में प्रमंडलीय आयुक्त के निरीक्षण में भी चिकित्सक और कर्मचारी अनुपस्थित मिले थे। सदर अस्पताल में तीन और सुलतानगंज रेफरल अस्पताल में सात चिकित्सक भी शामिल हैं। सिविल सर्जन इन अस्पतालों में औचक निरीक्षण करने के समय सिविल सर्जन को चिकित्सक अनुपस्थित मिले। स्पष्टीकरण में कहा गया है कि अगर जबाव संतोषजनक नहीं मिला तो वेतन काटा जाएगा। स्पष्टीकरण मिलने तक वेतन भुगतान में रोक लगाने का निर्देश सिविल सर्जन ने दिया है। जिले के स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों को प्रतिदिन चिकित्सकों की उपस्थिति की रिपोर्ट मांगी गई। इनमें कई चिकित्सक अनुपस्थित मिले। जिन चिकित्सकों से स्पष्टीकरण मांगा गया है उनमें डा. उषा कुमारी, डा. राहुल कुमार, डा. शुभम, डा. दिव्यांजलि, डा. मनोज गुप्ता, डा. गोपीनाथ, डा. मुकेश कुमार, डा. राजेश, डा. वीणा भारती, डा. नीरज कुमार सिंह सहित अन्य चिकित्सक शामिल हैं।