सुभाष मुंडा हत्याकांड मामले में 20 से अधिक लोगों से हुई पूछताछ

रांची : राजधानी रांची के नगड़ी थाना क्षेत्र के दलादली चौक के पास बीते 26 जुलाई की रात बाइक सवार अपराधियों द्वारा माकपा नेता व जमीन कारोबारी सुभाष मुंडा की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में पुलिस अब तक 20 से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है, जिसमें पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. इसके आधार पर ही पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है. हत्याकांड मामले की जांच के लिए सिटी एसपी के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने अब तक 4 संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ जारी है. आशंका जताई जा रही है कि जमीन विवाद को लेकर संभावित तौर पर हुई युवा माकपा नेता सुभाष मुंडा की हत्या में कुछ भू-माफिया की भी मिलीभगत हो सकती है. पुलिस सूत्र बता रहे हैं कि जल्द ही इस हत्याकांड से जुड़े तारों को सुलझाते हुए पुलिस इस मामले का पर्दाफाश कर लेगी. डीआईजी और एसएसपी स्वयं इस पूरे मामले की लगातार निगरानी कर रहे हैं. पुलिस के अनुसार अब तक मिले कुछ सीसीटीवी फुटेज में शूटरों को देखा जा रहा है, लेकिन उनका चेहरा स्पष्ट नहीं है. इसके अलावा शूटरों की बाइक का नंबर भी पता नहीं चल पा रहा है. घटना में शामिल अपराधियों के बारे में सुराग पाने के लिए पुलिस घटनास्थल का काल डंप निकाल रही है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि घटना के वक्त कौन-कौन से मोबाइल धारक घटनास्थल पर थे. इसके बाद पुलिस सभी का सत्यापन करेगी. एसआईटी ने इस सुभाष मुंडा की हत्या के बाद से कई क्षेत्रों में छापेमारी की है, जिसमें कई जानकारियां सामने आई है। इधर, होटवार स्थित जेल में बंद डब्लू कुजूर और राहुल कुजूर पर भी पुलिस की नजर है। जमीन कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड में दोनों आरोपित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *