मुरहू प्रखंड कार्यालय में पंचायत समिति की मासिक बैठक हुई,कई मुद्दे पर चर्चा
खूंटी: मुरहू प्रखंड कार्यालय में शुक्रवार को पंचायत समिति की मासिक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मुरहू प्रखंड प्रमुख एलिस ओड़िया ने और उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने संयुक्त रूप से किया।बैठक में सबसे पहले पूर्व की बैठक में लिए गए फैसले पर समीक्षा की गई। कल्याण विभाग,शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग से उनकी प्रगति रिपोर्ट की मांग की गई ।प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित सांसद प्रतिनिधि रवि मिश्रा के साथ-साथ ब्लॉक स्तर के सभी पदाधिकारी उपस्थित हुए और पंचायत समिति के सदस्य तीन पंचायत के मुखिया उपस्थित हुए। लोगों ने बैठक के दौरान कृषि से संबंधित कुछ सवालात भी किए। लोगों ने थाना प्रभारी से आग्रह किया की प्रतिमाह थाना परिसर में एक बैठक रखा जाए, जिसमें हम सभी जनप्रतिनिधि रूबरू होंगे और अपने-अपने पंचायत की समस्या आपसे अवगत करेंगे।इसके अलावा लोगों ने कल्याण पदाधिकारी से जानना चाहा कि मुरहू प्रखंड में कल्याण के अंतर्गत किन-किन योजनाओं को परिचालन हो रहा है। उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने विशेष तौर पर कृषि पदाधिकारी को कहा कि प्रत्येक पंचायत में जाकर आप हमारे किसानों की समस्या और हमारे किसानों के व्यापार के बारे में उनसे बैठक करेंगे ।
इसके साथ ही आने वाले दिन में जिन फसल को किसानों ने अपने खेतों में लगाया उसकी स्थिति क्या है और उनका बाजार क्या तय होगा इस संबंध में भी प्रत्येक पंचायत में जाकर आप किसान गोष्ठी कर इसका रूपरेखा तय करेंगे।
उप प्रमुख अरुण कुमार साबू ने स्वास्थ्य विभाग से कहा कि ममता वाहन में जीपीएस आज तक नहीं लग पाया है। इस पर आप अभिलंब कार्रवाई करेंगे।साथ ही पूर्व में लगाए गए दिव्यांग शिविर के तहत जिन दिव्यांग जनों को उनका विकलांगता प्रमाण पत्र नहीं मिला था। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उन विकलांग ग्रामीणों का प्रमाण पत्र वितरण हेतु दिया गया ।
सांसद प्रतिनिधि रवि मिश्रा ने इस बात पर जोर दिया कि प्रखंड में जितने भी स्कूल हैं, वहां पर मरम्मती की आवश्यकता है आप हमें अवगत कराएंगे। नए आंगनबाड़ी केंद्र की आवश्यकता हमें अवगत कराएंगे इसके साथ ही स्वास्थ्य के क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई योजना की आवश्यकता होगी तो आप सांसद को इस बैठक के माध्यम से अवगत कराएंगे।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि अबुआ आवास और प्रधानमंत्री आवास के तहत लोगों ने जो आवेदन दिया है उसे लगातार एंट्री किया जा रहा है। सुकन्या समृद्धि योजना हो या मांईयां योजना हो, जिनका भी आवेदन आता है। प्रखंड में किसी भी आवेदन को लंबित नहीं रखा जाता है। सरकार के द्वारा निर्देशित स्वरूप के अनुसार लोगों को उनके आवास मुहैया कराई जा रही है। जिनका आवेदन त्रुटि पूर्ण है उसे संबंधित पंचायत को वापस लौटा दिया जाता है ।
उप प्रमुख अरुण कुमार साबू आज के बैठक को विशेष बैठक मानकर कहा कि जिन योजना का संचालन हो रहा है, सभी की गुणवत्ता और प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे ।साथ ही गांव में बन रही पीएम सड़क की जांच भी करने हेतु कदम उठाया जाएगा ।सड़क की गुणवत्ता पर उप प्रमुख ने सवाल करते हुए कहा है कि हम कार्य से संतुष्ट नहीं हैं। संबंधित विभाग केवल खाना पूर्ति करते हैं। जांच के नाम पर कुछ नहीं है । समय आने पर दूध का दूध हो जायगा।
उप प्रमुख ने जाते गांव में अर्धनिर्मित स्कूल भवन जो 2012 से पड़ा हुआ है जिसे पूर्ण कर स्कूल संचालन कराने की मांग डीसी से किया है। मुरहू बाजार में साप्ताहिक के दिन जाम का निदान करने हेतु अंचल और थाना का समन्वय बनाकर कार्य हेतु निर्देशित किया गया।
अंचलाधिकारी ने सभी समिति सदस्यों और मुखिया को आपदा के सम्बन्ध में जानकारी दिया।