एकल अभियान संच का मासिक आचार्य अभ्यास वर्ग संपन्न
पतरातू : पतरातू एकल अभियान रामगढ़ अंचल संच पतरातू एवं भुरकुंडा संच का सामूहिक अभ्यास वर्ग पंचायत भवन हेसला में संपन्न हुआ। वर्ग को संचालित रूप से चलाने के लिए संच प्रमुख पतरातू नागेश्वर महतो के द्वारा संपत वर्ग में शामिल लोगों को करवाया गया।ओंकार गायत्री मंत्र हनुमान चालीसा एवं बैठक में अदवार्षिक परीक्षा का परिणाम पत्रक जमा करवाने का कार्य किया गया। अभ्यास वर्ग में उपस्थिति पत्रक जमा किया गया। एवं सभी शुदुर्वर्ती गांव से आए हुए आचार्य एवं दीदी लोगो का शपथ पत्र भी जमा किया गया। संच के द्वारा पिछले दिनों उदय यूथ क्लब प्रतियोगिता पंजीकरण सूची एवं रजिस्ट्रेशन किया गया था। नामांकन लिस्ट संच द्वारा लिया गया। संच समिति सचिव किशोर कुमार महतो बैठक में उपस्थित हुए।एवं पत्रक को देखते हुए किशोर कुमार महतो द्वारा विचार करते हुए पत्रक को पारित किया गया। संच वर्ग अभ्यास के दौरान अंचल उपाध्यक्ष महिला समिति उमा सिन्हा, संच सचिव किशोर कुमार महतो, बिना सिन्हा,अनीता जैन, परिजात महतो, मालती गुप्ता, गणेश ठाकुर, समिति में शामिल हुए।शुदुर्वर्ती गांवों से आए आचार्य दीदी का उपस्थिति काफी संख्या में थी। संच प्रमुख पतरातू नागेश्वर महतो, एवं संच प्रमुख भुरकुंडा शांति देवी, आचार्य उमा भारती, एवं अनेक आचार्य एवं दीदी की उपस्थिति वर्ग अभ्यास के दौरान रही।

