मॉनसून सत्रः भाजपा विधायकों का वॉकआउट, सरकार पर स्कूलों के इस्लामीकरण का लगाया आरोप
रांचीः झारखंड विधानसभा में चल रहे मॉनसून सत्र के चौथे दिन भी विपक्ष का हंगामा जारी रहा। विपक्ष ने सरकार के संरक्षण में सरकारी स्कूलों के इस्लामीकरण का आरोप लगाया। सदन की कार्वाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्य वेल में घुस गए। विधायकों के हाथों में परचा को माशर्ल ने वापस लिया। इसके बाद भी हंगामा जारी रहा। बीजेपी विधायक विरंची नारायण ने कहा कि बीजेपी चार विधायकों का निलंबन जिस आधार पर किया गया, वह उचित नहीं है, आपसे आग्रह है कि सभी को ससम्मान बुलाया जाए. इस पर स्पीकर रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि आप लोगों के सहयोग से ही कोई रास्ता निकाला जाएगा। इसके बाद भी बीजेपी विधायक वेल में घुस कर नारेबाजी करते रहे। स्पीकर ने कहा कि अब आसन को भी बख्शा नहीं जा रहा है। फिर कहा कि सुबह में बीपी का टैबलेट खाकर आया हूं। हम मन बना लिए हैं कि आज कुछ बोलेंगे ही नहीं। इसके बाद बीज्पी के विधायक सदन से वॉकआउट कर गए।

