मोकामा के लाल आकाश को उत्कृष्ट उत्पादन सेवा पुरस्कार से एन एफ एल द्वारा सम्मानित किया गया
मोकामा ( पटना) । नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड ( भारत सरकार) और केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ,विजयपुर, गुना ( मध्यप्रदेश)के संयुक्त तत्वाधान में कनिष्ठ अभियंता( उत्पादन),मोकामा के लाल आकाश कुमार को उत्कृष्ट सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
श्री कुमार को बेहतर उत्पादन के लिए इस पुरस्कार से नवाजा गया। नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक, विजय बंगर ने प्रतीक चिह्न और प्रस्सति पत्र आकाश कुमार को सम्मान समारोह आयोजित कर शहीद भगत सिंह खेल परिसर, विजयपुर ,गुना ( मध्यप्रदेश) में प्रदत्त कर सम्मानित किया ।
। इस मौके पर गणतंत्र दिवस समारोह के अध्यक्ष, डी एस तोमर भी मौजूद थे।
मोकामा के आकाश कुमार के पिता, अनमोल कुमार बिहार और झारखंड में समाजसेवा और पत्रकारिता में ख्याति प्राप्त है। इनके माता, आभा कुमारी, नगर निगम, गया में सहायिका के पद पर कार्यरत हैं।