डीडीसी ने की स्वीप कोषांग,  एमसीएमसी कोषांग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी के साथ बैठक

लातेहार: उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी, स्वीप कोषांग सुरजीत कुमार सिंह ने सोमवार को लोकसभा आम चुनाव 2024 की तैयारी की समीक्षा हेतु जिला जनसंपर्क कार्यालय में स्वीप कोषांग,  एमसीएमसी कोषांग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी के साथ बैठक की।
बैठक में उप विकास आयुक्त सह वरीय पदाधिकारी ने बताया गया की स्वीप कोषांग सबसे महत्वपूर्ण कोषांग है एवं सुचारु ढंग से निर्वाचन कार्य कराने की महत्वपूर्ण जवाबदेही इस कोषांग की होती है। अतः सभी कार्य ससमय एवं सुव्यवस्थित तरीके से किया जाना आवश्यक है।
बैठक में स्वीप के तहत आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा पर चर्चा की गई। उप विकास आयुक्त ने कहा कि इस बार जिले में मतदान प्रतिशत 80 फीसदी करने का लक्ष्य है। आगे उन्होने कहा कि जिन मतदान केंद्रों में पिछले चुनावों में वोटिंग प्रतिशत कम रहा हो, वैसे स्थानों पर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने हेतु स्वीप कार्यक्रम संबंधी जागरूकता अभियान कर वोटरों को मतदान के लिए प्रेरित करें।
बैठक में उन्होंने सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को मतदान तक जागरुकता अभियान का सफल संचालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने वैसे मतदान केन्द्र जहां महिला मतदाताओं की संख्या अधिक होते हुए भी कम वोटिंग हुई है वहां विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया। इसके लिए जेएसएलपीएस डीपीएम को सेविका, सहायिका द्वारा विभिन्न जागरूकता अभियान से मतदाताओं को जागरुक करने का निर्देश दिया गया।
इसके अलावा बैठक में उन्होंने एमसीएमसी कोषांग की गतिविधि की जानकारी लेते हुए पेड न्यूज , फेक न्यूज की जानकारी देते हुए बताया गया कि इस पर विशेष निगाह रखने के लिए गठित मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनीटरिंग कमिटी को जिम्मेवारी दी गई है। जिसके लिए एमसीएमसी कोषांग का गठन किया गया है। इस कोषांग को सुचारू रूप से संचालन कर जिले में संचालित न्यूज चैनलों, अखबार में छपी खबरों और अन्य विज्ञापनों पर विशेष नजर रखने का कार्य करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में निदेशक डीआरडीए प्रभात रंजन चौधरी, कार्यपालक दंडाधिकारी अनिल कुमार मिंज, जिला पंचायती राज पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी चंदन, जेएसएलपीएस डीपीएम समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *