विधायक सरयू राय ने पूर्व सीएम रघुवर और प्रेम प्रकाश को लपेटा, ट्वीट कर मचायी खलबली
रांचीः निलंबित आइएएस पूजा सिंघल प्रकरण में बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे के साथ निर्दलीय विधायक सरयू राय भी ट्वीट के जरीए एक से एक खुलासे कर रहे हैं। अब सरयू राय ने एक ट्वीट कर खलबली मचा दी है। सरयू राय ने ट्वीट कर कहा है कि 28.7.2018 को ही घोटालेबाज़ प्रेम प्रकाश गिरफ़्तार हो गया होता. उत्पाद विभाग के दो अधिकारियों ने इसके विरूद्ध शराब के धंधा में सात करोड़ ग़बन करने का एफ़आइआर राँची के अरगोड़ा थाना में दर्ज कराया. इस बीच सीएम @dasraghubar के यहाँ से फ़ोन आया, थाना ने एफ़आइआर लौटा दिया. #ED जाँचें.। इस ट्वीट के कई मायने भी निकाले जा रहे हैं। सरयू राय नें ट्वीट में इससे संबंधित कागजातों को भी डाला है। बताते चलें कि पूजा सिंघल प्रकरण में ईजी जांच के दौरान प्रेम प्रकाश भी ईडी के हत्थे चढ़ा था। उसके कई ठिकानों पर छापेमारी भी की गई थी। सरयू राय द्वारा किए गए द्वीट में जो दस्तावेज शामिल किए गए हैं। उसमें उत्पाद विभाग द्वारा अरगोड़ा थाना में दर्ज प्राथमिकी की फोटो कॉपी भी शामिल है.

